पंचायत भवन परिसर में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

यूपी ट्रेड शो के अंतर्गत स्वदेशी मेला 2025 का माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, विधायक मुरादाबाद शहर रितेश गुप्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। यूपी ट्रेड शो के अंतर्गत स्वदेशी मेला 2025 का माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, विधायक मुरादाबाद शहर रितेश गुप्ता, विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, सीडीओ सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, जिलाध्यक्ष आकाश पाल और महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
इसके बाद उन्होंने परिसर में लगाए गए स्थानीय उत्पादों से संबंधित करीब 40 से अधिक स्टालों का भ्रमण किया और उत्पादों की विशेषताओं एवं बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कौशल्या इंटर कालेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की साथ ही प्रभादेवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
मुरादाबाद शहर स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा कराया जा रहा है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि सरकार द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने की वजह से भारतीय सभ्यता के अनुरूप खानपान, परिधान और तौर तरीकों से आमजन दूर होते जा रहे हैं। वर्तमान में घरों में विदेशी वस्तुओं की भरमार है जबकि हमारे देश में हर वस्तु को स्वदेशी रूप से विकसित करने की अपार क्षमता है।
आगामी त्योहारों में विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सभी लोग स्वदेशी अपनाए तभी देश के हस्तशिल्पियों, कामगारों को मजबूती मिलेगी।
एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आज उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर जिले में उद्योग विभाग के माध्यम से आगामी त्योहारों के दृष्टिगत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी मेले आयोजित कर रही है।
प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसमें देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि विभिन्न त्योहारों के दौरान आमजन द्वारा खरीदारी की जाती है। खरीदारी के दौरान परंपरागत कारीगरों के उत्कृष्ट उत्पादों को खरीदने को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्वदेशी उपहार को प्राथमिकता देनी चाहिए तभी हमारे स्थानीय कारीगरों के उत्कृष्ट और आकर्षक उत्पादों को मौका और बाजार उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा को साकार रूप मिल सकेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने स्वदेशी मेले में प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया है।
इस स्वदेशी मेले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्टॉल को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लाभार्थी रणजीत सिंह, मो. अजहर, आयुष, अजय पाल, रविंद्र पाल, दीक्षा और साद इंटरप्राइजेज को ऋण प्रदान किए गए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेश पांडे सहित अन्य अधिकारी गण और आमजन मौजूद रहे।