दंड संहिता अब न्याय केंदित प्रणाली की ओर अग्रसर है, जिसका उद्देश्य पीड़ितों को न्याय देना : डिप्टी एसपी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम एवं स्थानीय पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम एवं स्थानीय पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था “दंड से न्याय की ओर”, जिसका उद्देश्य छात्रों एवं छात्राओं को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी प्रदान कर न्याय के प्रति जागरूक बनाना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह एवं उनकी टीम थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह तथा उपनिरीक्षक शराफत हुसैन उपस्थित रहे। मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नए आपराधिक कानून “दंड संहिता” अब न्याय केंद्रित प्रणाली की ओर अग्रसर है, जिसका उद्देश्य अपराधियों को दंडित करने के साथ-साथ पीड़ितों को शीघ्र न्याय प्रदान करना है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को कानून की बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही साथ महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित परामर्श सत्र में डॉ. अमित कुमार ने छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

उनकी विभिन्न समस्याओं को समझने एवं समाधान सुझाने का प्रयास किया। साथ ही छात्राओं को आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे वे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में आत्मविश्वासपूर्वक कार्य कर सकें।

Read More स्नान पर्वों और मेलों की तैयारियों का आधार बने ‘स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता’: योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार