मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल चोर के पैर में लगी गोली, घायल
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव करहरा स्थित सामोर बाबा मंदिर के सामने से अज्ञात चोर ने एक मोटर साइकिल चोरी कर थी।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव करहरा स्थित सामोर बाबा मंदिर के सामने से अज्ञात चोर ने एक मोटर साइकिल चोरी कर थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। सोमवार रविवार की रात में थाना सिरसागंज पुलिस आमौर नहर पर चैकिंग की जा रही थी। इसी समय श्याम नगर की तरफ से मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया , तो मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ व खुद को घिरता हुआ देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी । जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी । संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कन्हैया पुत्र तिलक सिंह निवासी खेमगंज गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई।
मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी लूट की 01 स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद हुए हैं।

