आखिर शिकोहाबाद में जाम की समस्या से कब मिल पाएगी निजात ? 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बुधवार काे नगर के प्रमुख बाजार कटरा बाजार , एटा तिराहा आदि स्थानों पर भीषण जाम लगा रहा।

नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। बुधवार काे नगर के प्रमुख बाजार कटरा बाजार , एटा तिराहा आदि स्थानों पर भीषण जाम लगा रहा। लोग घंटों इस जाम के बीच जूझते नजर आए। इधर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के छुट्टी होने के बाद घरों के लिए जा रहे बच्चों को हुई। बच्चे भीषण जाम के बीच घंटों फंसे रहे। भीषण जाम का प्रमुख कारण बहुतायत में गलियों तथा मुख्य सड़क से आने वाले ई रिक्शा तथा अन्य चार पहिया वाहनों के अलावा दुकानों के आगे आड़ी तिरछी स्थिति में खड़े वाहन बन रहे है । लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे।

कटरा बाजार के साथ ही स्टेशन रोड पर भी जाम की स्थिति दिखाई दी। स्टेशन रोड पर भी दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद स्कूली बसें जाम में फंसी दिखाई दी। जाम के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि कटरा बाजार समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाए तथा शहर में बेरोकटोक घूमने वाले ई रिक्शा पर अंकुश लगाया जाए।

शिकोहाबाद नगर में पिछले कई दिनों से भीषण जाम के चलते लोग परेशान नजर आ रहे हैं। बाजार में लगने वाले जाम ने लोगों को दुखी कर रखा है । सबसे ज्यादा दिक्कत कटरा बाजार, पक्का तालाब पर दिखाई दी । स्थिति यह हो रही थी कि लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। शहर में बेरोकटोक घूमने वाले सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा भी जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे । इस जाम से दोपहिया वाहन तथा स्कूल से घर आने वाले बच्चों को जूझना पड़ा।

वहीं स्टेशन रोड पर भी दोपहर के समय जाम की स्थिति पैदा हो गई । देखा जाए तो कटरा बाजार समेत अन्य स्थानों पर पिछले कई दोनों से दिन भर लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा स्थिति को गंभीरता से ना लेने का नतीजा शहरवासियों को भुगतना पड़ता है। लोगों का कहना था कि ई रिक्शा आदि विभिन्न गलियों से निकलकर मुख्य बाजार में आकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। एटा तिराहा पर इनको रोक दिया जाता है तो ये धोबी गली, दर्जी गली आदि से होकर बहुतादात में कटरा बाजार में पहुंच जाते है ।

Read More डीपीआईएस में खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन 

संबंधित समाचार