फिरोजाबाद में मिलावटी तेल का काला कारोबार, चूड़ी उद्योग से जुड़ी ज़िंदगियों पर खतरा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर इलाके में मिलावटी मिट्टी का तेल और कड़वे तेल का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर इलाके में मिलावटी मिट्टी का तेल और कड़वे तेल का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा है, जिसमें लोगों की सेहत और सुरक्षा दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह मिलावटी तेल न केवल हिमायूंपुर में बल्कि आसपास के इलाकों में भी सप्लाई किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तेल का प्रयोग चूड़ी उद्योग में बड़े पैमाने पर हो रहा है, जहां मजदूरों को लगातार इसके संपर्क में रहना पड़ता है। इससे त्वचा रोग, सांस संबंधी दिक्कतें और आगजनी जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।

लोगों का आरोप है कि यह खतरनाक कारोबार कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चल रहा है, जबकि प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें अब तक मौन बनी हुई हैं। स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा या जनहानि हो सकती है।

गौरतलब है कि मिट्टी का तेल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है, जिसकी बिक्री पर सख्त नियम हैं। इसके बावजूद इलाके में धड़ल्ले से इसका कारोबार किया जा रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतना तेल आखिर आ कहाँ से रहा है और इसकी आपूर्ति श्रृंखला में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Read More भाजपा मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर हुई बैठक

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द छापेमारी कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस खतरनाक मिलावटखोरी पर अंकुश लगाया जा सके और मजदूरों की ज़िंदगियाँ सुरक्षित रह सकें।

Read More फिरोजाबाद में सचिवों ने किया ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन

संबंधित समाचार