जिलाधिकारी ने किया पसीना वाले हनुमान जी के पास स्थित घाट का निरीक्षण, दिए निर्देश 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार को जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पसीना वाले हनुमान जी के पास स्थित घाट का निरीक्षण किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। मंगलवार को जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पसीना वाले हनुमान जी के पास स्थित घाट का निरीक्षण कियाउन्होंने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद को निर्देशित किया कि घाट पर बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था हो, साथ ही नाव और नाविक दोनों की यहां व्यवस्था होनी चाहिए, वेरिकैडिंग के ऊपर जाल अवश्य लगा हो। 

घाटों पर लाइटिंग, एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की आपदा स्थितियों से निपटा जा सके तथा यहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों और स्नानार्थियों को कोई असुविधा न हो, घाटों पर पब्लिक एड्रेस की व्यवस्था हो।

जिस पर लगातार सुरक्षित स्नान की उद्घोषणा होती रहे, साथ ही साथ यहां पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो, जिलाधिकारी ने साथ ही कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या पर भीड़ आती है, इसलिए व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन दायित्वपूर्ण ढंग से करेंगे,

 खाद एवं बीज भंडार का भी औचक निरीक्षण किया, उन्होंने यहां उपस्थित किसानों से कहा कि आपको खतौनी के अनुसार पर्याप्त खाद दिया जाएगा, जिले में खाद का पर्याप्त भंडार है, आप सभी किसी बहकावे में न आए, इस दौरान जिला अधिकारी ने किसानों से टेलिफोनिक वार्ता कर उनको मिली खाद के विषय में जानकारी मिली, उन्होंने किसान दाता राम और मायाराम से टेलिफोनिक वार्ता की इन किसानों ने अपनी खतौनी के अनुसार पर्याप्त खाद मिल गई है, इस दौरान कृषि अधिकारी सुमित चौहान उपस्थित रहे।

Read More भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार