एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अपनी पत्नी आसिमा महाजन के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की भेंट
बुधवार को जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। बुधवार को जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और जनसहयोग को लेकर विस्तृत बातचीत हुई । इस भेंट के समय उनकी धर्मपत्नी और आयकर विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर आसिमा महाजन भी मौजूद थीं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मुख्यमंत्री को जिले में अपराध नियंत्रण, पुलिस की कार्यप्रणाली और समाज में शांति कायम रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी । बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई,
जिसमें सामाजिक सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत करने पर बल दिया गया। भेंट के अंत में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।

