प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा 100 रुपए महंगी खाद बेचने पर डीएम ने जताई नाराजगी, मुकदमा दर्ज करने के आदेश 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बीते माह आयोजित किसान दिवस के दौरान किसानों द्वारा की गई शिकायत एवं समस्याओं को चिन्हित करने के उपरांत अधिकारियों द्वारा उन शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण की स्थिति के बारे में बैठक में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही किसानों की खाद आपूर्ति, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और गन्ना मूल्य भुगतान सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं चिन्हित भी की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

शाहपुर-मुबारकपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य कराए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इस मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य स्वीकृत है मार्ग पर वर्तमान में कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है यथाशीघ्र विशेष मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा के दृष्टिगत मार्ग पर निर्माण कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

बिलारी चीनी मिल से जरगांव जाने वाले हाईवे पर बनाई गई सफेद पट्टी, घास और मिट्टी से ढकने की वजह से राहगीरों को हो रही समस्या और सड़क दुर्घटना होने के मामले में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क किनारे साफ सफाई का कार्य करा दिया गया है परंतु शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि व्यक्त नहीं की गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को पुनः गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

विकासखंड बिलारी की सभी 98 ग्राम पंचायतों में गंदगी को लेकर की गई शिकायत के निस्तारण के बारे में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के सचिव मनोज कुमार का कहना है कि उन के विकास खंड में मात्र 02 फॉगिंग मशीन हैं जो खराब हैं इसलिए फॉगिंग कार्य नहीं हो पा रहा है।

Read More जिलाधिकारी ने शहर में भातू समुदाय के जरूरतमंदों को दी खाद्यान्न किट

इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने किसान दिवस के दौरान जानकारी दी कि फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम सिहारी लद्दा में श्मशान की भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोबर डालने को शिकायत में 01 माह बीतने के बाद भी संबंधित सचिव द्वारा कोई सार्थक कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जिला पंचायत राज अधिकारी को सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।

Read More फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव, इंजन का शीशा टूटा यात्रियों में हड़कंप

गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भी किसान दिवस के दौरान चर्चा की गई। बिलारी और बेलवाड़ा चीनी मिलों में लंबित गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने संबंधित जीएम से भुगतान न किए जाने के कारणों के बारे में पूंछा और कहा कि यथाशीघ्र किसानों का शतप्रतिशत मूल्य भुगतान हो जाना चाहिए। साथ ही जिला गन्ना अधिकारी को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Read More जनचौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक 

ग्राम श्यामपुर हादीपुर में संचालित मदिरा दुकान की वजह से स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों से जुड़ी शिकायत के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा इस दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित कराने की कार्यवाही की जाए। जनपद में खाद आपूर्ति के संबंध में जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत की। किसानों ने बताया कि नैनो टैगिंग की शिकायतें समय-समय पर की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि नैनो टैगिंग को नियमानुसार प्रोत्साहित किया जाए परंतु किसी भी किसान पर नैनो यूरिया की खरीद के लिए दबाव बनाने जैसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। बैठक में किसानों ने बताया कि ऐसे प्राइवेट विक्रेता जो खाद की बिक्री कर रहे हैं उनमें से कुछ लोग नैनों टैगिंग नहीं कर रहे हैं परंतु उसके बदले वे 100 रुपए महंगी खाद बेंच रहे हैं।

जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि नियमानुसार खाद की आपूर्ति प्रक्रिया में बाधक लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कृषि कार्यों से जुड़े संसाधनों की आपूर्ति में किसी भी स्तर पर अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए और किसानों को अपने धान की बिक्री के दौरान कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण आकाश सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाबचंद्र, सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार