महापौर विनोद अग्रवाल ने दसवाँघाट पर आयोजित रामलीला का किया शुभारंभ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

महानगर मुरादाबाद महापौर विनोद अग्रवाल ने गत दिवस दसवाँघाट पर आयोजित श्रीरामलीला का दीप प्रज्वलन एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।

मुरादाबाद। महानगर मुरादाबाद महापौर विनोद अग्रवाल ने गत दिवस दसवाँघाट पर आयोजित श्रीरामलीला का दीप प्रज्वलन एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह भव्य आयोजन न केवल हमारी सनातन परंपरा की जीवंत झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि समाज में धर्म, नीति और सदाचार के आदर्शों को स्थापित करने का प्रेरणास्रोत भी है।   

रामलीला हमें यह संदेश देती है। कि सत्य और धर्म की सदैव विजय होती है। समस्त आयोजन समिति, कलाकारों एवं स्थानीय नागरिकों को इस सफल और दिव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे। और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

संबंधित समाचार