नई पुलिस चौकी का शुभारंभ, मिशन शक्ति के तहत एसएसपी व छात्राओं ने किया उद्घाटन
कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत नई पुलिस चौकी पीपलसाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। खास बात यह रही कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत इस चौकी का उद्घाटन क्षेत्र की छात्राओं ने किया।
बुधवार को मुरादाबाद में पुलिस विभाग की एक नई पहल देखने को मिली। थाना भोजपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी पीपलसाना का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और डिप्टी एसपी ठाकुरद्वारा ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत की गई, जिसके तहत ग्राम पंचायत पीपलसाना की स्कूली छात्राओं ने फीता काटकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है। और इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने इस चौकी के उद्घाटन में छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की।
अधिकारियों का कहना है कि नई पुलिस चौकी से क्षेत्र में गश्त व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और अधिक प्रभावी होगा। एसएसपी सतपाल अंतिल कहा कि मिशन शक्ति के तहत हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान है। नई चौकी से पुलिस की पहुंच आम जनता तक और तेज़ होगी, जिससे हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
नई पुलिस चौकी के उद्घाटन के साथ ही पीपलसाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नई ताकत मिली है। पुलिस प्रशासन का कहना है, कि मिशन शक्ति 5.0 के ज़रिए न सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास है, बल्कि समाज में सुरक्षा, सहयोग और विश्वास की भावना को भी मजबूत करना इस पहल का बड़ा लक्ष्य है।
साथ ही चौकी प्रभारी अजय दुबे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश पाल मलिक, कस्बा इंचार्ज बृजपाल सिंह, समस्त पुलिस स्टाफ, एवं क्षेत्र के सम्मानित तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

