2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश पंडित मुठभेड़ में ढेर, ASP अनुज चौधरी की जैकेट में धंसी गोली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश पंडित उर्फ पंकज (38) मारा गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश पंडित उर्फ पंकज (38) मारा गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली धंस गई, जबकि थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे घायल हो गए। 

IMG_20251006_115151

घटना थाना मक्खनपुर क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, नरेश पर लूट और डकैती के 9 मुकदमे दर्ज थे और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह 30 सितंबर को हुई जीके कंपनी की 2 करोड़ रुपए की लूट में शामिल था। शनिवार को पुलिस ने नरेश समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

रविवार दोपहर पुलिस उसे माल बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर बाजरे के खेत से फरार हो गया। रात करीब 8 बजे पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग, पुलिस कर रही शव की तलाश

मुठभेड़ में एएसपी अनुज चौधरी, सीओ प्रवीण तिवारी, शिकोहाबाद, मक्खनपुर और रामगढ़ थानों की पुलिस व एसओजी टीम शामिल रही। घायल एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More वृद्धजन कार्यक्रम में विवाद : जिला समाज कल्याण अधिकारी नाराज, विधायक ने की शिकायत

संबंधित समाचार