पुलिस की त्वरित कार्रवाई दो घंटे में गुम हुए ढाई तोला सोना मालिक लौटाया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद पुलिस कोतवाली नगर ने त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी का परिचय देते हुए दो खोई हुई सोने की चूड़ियां वजन लगभग 2.5 तोला, कीमत लगभग ₹3,50,000 मात्र दो घंटे में बरामद कर उनके असली मालिक को लौटा दीं।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। पुलिस कोतवाली नगर ने त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी का परिचय देते हुए दो खोई हुई सोने की चूड़ियां वजन लगभग 2.5 तोला, कीमत लगभग ₹3,50,000 मात्र दो घंटे में बरामद कर उनके असली मालिक को लौटा दीं। ज्ञातव्य है,कि शुक्रवार को समय लगभग तीन बजे वीरेन्द्र कुमार पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी मोहल्ला प्रेमनगर, लाइनपार, थाना मझोला, मुरादाबाद ने थाना कोतवाली नगर पर आकर सूचना दी।

कि वह मुरादाबाद नगर निगम में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आये थे। उसके पास एक प्लास्टिक के डिब्बे में दो सोने की चूड़ियां थीं। जो नगर निगम परिसर में कहीं गिर गईं। काफी खोजबीन के बावजूद चूड़ियां नहीं मिलीं। इसके बाद, वीरेंद्र कुमार अपनी दो सोने की चूड़ियों के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन आए।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेश शर्मा, उपनिरीक्षक ईसार अहमद और कांस्टेबल शिवशंकर के साथ एक टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए नगर निगम परिसर में पहुंची। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि जब वीरेंद्र कुमार अपनी मोटरसाइकिल से बैग उतार रहे थे।

तो प्लास्टिक का डिब्बा गिर गया था और एक व्यक्ति ने उसे उठा लिया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, जिसकी पहचान तालिब रहमान के रूप में हुई, जो नगर निगम में बिल वितरण का काम करता है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे परिसर में बक्सा मिला था और वह उसके मालिक की तलाश कर रहा था।

Read More अवैध अतिक्रमण को लेकर हिन्दू राष्ट्रीय बजरंग दल ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

मौके पर जाकर बक्सा खोला तो उसमें दो सोने की चूड़ियां मिलीं, जिनकी पहचान श्री वीरेंद्र कुमार ने की। पुलिस टीम ने दोनों चूड़ियां बरामद कर लीं और उचित प्रक्रिया के बाद उन्हें पीड़िता को सौंप दिया।

Read More खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : मिश्रित दूध, पनीर-क्रीम का नमूनों के लिए डेयरी पर छापा 

कोतवाली नगर पुलिस की तत्परता के चलते महज 2 घंटे में खोई हुई कीमती सोने की चूड़ियों को बरामद करना संभव हो सका। चूड़ियां वापस पाकर वीरेंद्र कुमार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस टीम की ईमानदारी व त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

Read More उप्र : नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आईआईटी-जोधपुर के प्रोफेसर को 10 साल की सजा

संबंधित समाचार