माता टीला मंदिर पाढम में मेले का आयोजन हुए प्रसाद वितरण

शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत प्राचीन माता टीला मंदिर पाढम में नवरात्रि के नौवें दिन भव्य मेले का आयोजन हुआ।
जसराना। शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत प्राचीन माता टीला मंदिर पाढम में नवरात्रि के नौवें दिन भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें, जैसे, खिलौने , मिठाई, झूले, और मिट्टी के बर्तनों की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं, जिसमें लोगों ने जगह -जगह भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें माता टीला मंदिर के पास सिकंदरपुर बालकराम यादव द्वारा हलुआ और पानी का प्रसाद वितरण किया।
जिसमें मेला कमेटी के कुलदीप कुलश्रेष्ठ, अनुराग भट्ट, देवेंद्र पालीवाल ओमेंद्र बघेल कमल कांत पालीवाल आदि लोगों ने ये सराहनीय कार्य बताते हुए आभार प्रकट किया जिसमें युवा साथी कृष्ण कुमार,मयंक यादव विपुल यादव, सुबोध कुमार यादव, विशाल, राधे,मनीष अंकुल, अमन, उमेश कुमार अर्जुन वर्मा, अभी वर्मा, लालू गुप्ता आयुष वर्मा सहित सभी श्रद्धालु शामिल रहे, और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।