मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्नेहा शर्मा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी सिरसागंज बनाया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी सिरसागंज बनाया गया है। छात्रा ने पुलिस की दैनिक कार्यप्रणाली को समझा और अपने सवालों को पूछा। छात्रा ने पुलिस के साथ नगर में पैट्रोलिंग की और नियमों का पालन न करने वाले बाइक सवारों को समझाया भी।
प्रदेष सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा स्नेहा शर्मा को शनिवार को सिरसागंज थाने का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। छात्रा ने थाने के विभिन्न कक्षों में जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। इसके बाद अभिलेखों को देखा।
इस दौरान नगला फौजी निवासी शिवानी अपनी ससुराल से सम्बन्धित शिकायत लेकर पहुंची तो छात्रा ने उनकी सुनवाई की और आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति की। इसके बाद छात्रा पुलिस फोर्स के साथ नगर की पैट्रोलिंग पर निकली।
अरांव चौराहे पर हैलमेट न लगाने वाले बाइक सवारों को यातायात नियमों के प्रति समझाया। छात्रा स्नेहा शर्मा ने बताया कि सरकार की इस पहल से छात्राओं का उत्साह बढेगा और ये उत्साह उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगा।

